ना धोनी, ना कोहली... गंभीर ने बताया IPL में क‍िस ख‍िलाड़ी से लगता था डर? VIDEO 

4 May 2024 

Credit: Star sports, IPL, BCCI 

कोलकाता नाइटराइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर का एक वीडियो चर्चा में हैं. 

गंभीर ने इस वीडियो में बताया कि उनको आईपीएल में किस एक बल्लेबाज से डर लगता है. 

आश्चर्यजनक तरीके से गंभीर ने विराट कोहली, एमएस धोनी, एबी डीव‍िल‍ियर्स, क्रिस गेल का नाम नहीं लिया. 

बल्क‍ि गंभीर ने कहा कि बतौर कप्तान उनको रोहित शर्मा की बल्लेबाजी से डर लगता था. 

गंभीर ने कहा रोहित शर्मा की वजह से उनकी कई रातों की नींद उड़ी. गंभीर बोले-रोहित ने उनको स्लीपलेस नाइट दी हैं.

गंभीर ने इस वीडियो में कहा कि रोहित को कंट्रोल करना बहुत ही मुश्क‍िल था.

अब केकेआर के मेंटर गंभीर इस वीड‍ियो में कह रहे हैं कि IPL में खेलने के दौरान उन्होंने केवल रोहित शर्मा के ल‍िए प्लान‍िंग की. 

गंभीर के इस वीडियो को हाल में Star Sports ने शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि वो केवल रोहित को लेकर वह कई तरह के प्लान करते थे. 

कई बार उनको लगता था कि अगर सुनील नरेन के 4 ओवर ओवर खत्म हो गए तो फिर कौन 16 ओवर करेगा. 

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रहे गंभीर इस बात को मानने से नहीं चूके कि रोहित ने उनको काफी परेशान किया.