19 Apr 2024
Credit: BCCI/JIO/PTI
आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर हुई.
इस मुकाबले में सीएसके के ओपनर बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने बल्ले से काफी निराश किया.
रचिन रवींद्र तेज गेंदबाज मोहसिन खान की गेंद पर बोल्ड हो गए. रचिन ने अपना खाता भी नहीं खोला.
मोहसिन की गेंद स्टंप्स की लाइन में पिच हुई. ऐसे में रवींद्र ने स्ट्रेट ड्राइव खेलना चाहा, लेकिन वह पूरी तरह से चूक गए.
गेंद थोड़ी अंदर की ओर आई और फिर मिडिल स्टंप से जा टकराई. रचिन रवींद्र ने सिर्फ एक गेंद का सामना किया.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने छह विकेट पर 176 रन बनाए.
सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली. वहीं धोनी ने 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए.