IPL मैच में DRS को लेकर विवाद, अंपायर से भिड़े कप्तान ऋषभ पंत

12 Apr 2024

Credit: BCCI/JIO/IPL

आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ.

इस मुकाबले में लखनऊ की पारी के दौरान चौथे ओवर में बवाल भी देखने को मिला.

उस ओवर में ईशांत शर्मा की एक गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया. इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने फैसले को चैलेंज करते हुए रिव्यू लिया.

हालांकि तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर का फैसला बरकार रखा. ऐसे में दिल्ली का रिव्यू बर्बाद चला गया.

रिव्यू बर्बाद होने के बाद पंत ने अंपायर से बहस की. पंत का मानना था कि वह रिव्यू नहीं लेना चाहते थे.

हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि पंत ने रिव्यू लेने के लिए टी-साइन बनाया था.

ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है. वह दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद एक्शन से दूर थे.