युद्धवीर ने रचा इतिहास, सिर के बल गिरे मोहसिन बुरी तरह चोटिल!

6 May 2024

Credit: Credit Name

आईपीएल 2024 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया.

इस मुकाबले के दौरान लखनऊ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान बुरी तरह चोटिल हो गए और उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा.

केकेआर की पारी के 12वें ओवर में शॉर्ट थर्ड मैन पर फील्डिंग के दौरान मोहसिन के सिर में चोट लग गई. वह सिर के बल गिर गए थे.

फिर कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर युद्धवीर सिंह 16वें ओवर की शुरुआत से पहले मैदान पर उतरे.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज युद्धवीर ने अपनी पहली ही गेंद अंगकृष रघुवंशी को चलता किया.

26 साल के युद्धवीर सिंह आईपीएल के इतिहास के महज दूसरे कन्कशन सब्स्टीट्यूट हैं.

पिछले साल क्वालिफायर-2 मैच में विष्णु विनोद बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट ईशान किशन की जगह उतरे थे.

युद्धवीर ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले के दौरान दो ओवर में 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

जब किसी खिलाड़ी के सिर या आंख में चोट लगती है, तो उसकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट को उतारने की अनुमति दी जाती है.