2 May 2024
Credit: PTI, IPL
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने अब तक 10 में से 5 मुकाबले जीते हैं.
1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स से चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में 7 विकेट से मात मिली.
दीपक चाहर 1 मई को हुए मैच में इंजर्ड हो गए और महज दो गेंदे फेंकने के बाद बाहर चले गए.
चाहर को लेकर टीम के हेडकोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि शुरुआती तौर पर चीजें ठीक नहीं थीं, अब डॉक्टर और फिजियो उनको देखेंगे तो इस बारे में ज्यादा कुछ कहा सकेगा.
ठीक इसी तरह चेन्नई के एक और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे फ्लू से जूझ रहे हैं. वह 1 मई को मैच में नहीं खेल पाए थे.
वहीं टीम में शामिल 'बेबी मलिंगा' को निगल (मामूली चोट) है, वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वीजा प्रोसेस के लिए वापस श्रीलंका जाएंगे.
CSK के स्पिनर महीश तीक्ष्णा भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे, ऐसे में वह भी वीजा संबंधी कार्यों के लिए श्रीलंका जाएंगे.
तीक्ष्णा और पथिराना पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 मई को होने वाले मैच से पहले चेन्नई टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
वहीं मुस्ताफिजर रहमान का आईपीएल 2024 का सफर खत्म हो गया है, 1 मई को उन्होंने आखिरी मैच खेला.
मुस्ताफिजर जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मई से शुरू होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम के साथ जुड़ेंगे.