5 May 2024
Credit: BCCI/PTI/Getty
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और उसने शुरुआती 10 में से छह मैच जीते.
मौजूदा सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के कप्तान हैं. वहीं महेंद्र सिंह धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे.
अब आईपीएल सीजन के बीच में ही चेन्नई को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना श्रीलंका लौट गए हैं.
पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे हैं. पथिराना फिर से मौजूदा सीजन के लिए भारत लौटेंगे या नहीं, ये स्पष्ट नहीं हुआ है.
पथिराना ने आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए छह मैचों में 7.68 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं.
धोनी के खास 'बेबी मलिंगा' के नाम से फेमस मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी की थी.
मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में कुल 12 मैच खेलकर आठ की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट हासिल किए थे.
मथीशा पथिराना का गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा की तरह है.