30 Mar 2024
Credit: Getty/BCCI/IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-11 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला होना है.
इस मुकाबले से पहले केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल किया गया है.
हेनरी ने इंग्लैंड के डेविड विली की जगह ली है, जिन्होंने निजी कारणों के चलते IPL 2024 से हटने का फैसला किया था.
हेनरी 1.25 करोड़ रुपये के अपने बेस प्राइस पर लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए.
हेनरी ने अब तक 25 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने कुल 256 विकेट लिए.
32 साल के हेनरी आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं.
हेनरी ने अब तक दो आईपीएल मैचों में भाग लिया है. ये दोनों मैच उन्होंने साल 2017 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे.