16 May 2024
Credit: PTI/BCCI
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में निचले क्रम पर आकर ताबड़तोड़ अंदाज में खेल रहे हैं.
42 साल के धोनी अब तक 10 पारियों में 226.66 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 136 रन बना चुके हैं.
धोनी की CSK को अब 18 मई को आरसीबी से मुकाबला खेलना है. प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मैच बेहद अहम है.
जैसे-जैसी मौजूदा सीजन अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, धोनी के आईपीएल फ्यूचर पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
अब CSK के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बड़ा बयान दिया है. हसी को उम्मीद है कि धोनी अगले कुछ साल जरूर खेलेंगे.
हसी ने कहा, 'इस स्टेज पर आपका अनुमान मेरे जितना ही अच्छा है. हमें उम्मीद है कि वह जारी रखेंगे. वह अभी भी बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह अच्छी तैयारी करते हैं और शिविर में बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं.'
हसी कहते हैं, 'वह वास्तव में पूरे सीजन अच्छे टच में रहे हैं. पिछले सीजन के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. इसलिए वह टूर्नामेंट के शुरुआती स्टेज से ही इसका प्रबंधन कर रहे हैं.'
हसी ने बताया, 'मुझे आशा है कि वह अगले दो सालों तक खेलना जारी रखेंगे. लेकिन हमें इंतजार करना होगा. वह एकमात्र ऐसे शख्स हैं जो यह निर्णय लेंगे. वह थोड़ा-बहुत ड्रामे का निर्माण करना पसंद करते हैं. इसलिए मैं जल्द ही किसी निर्णय की उम्मीद नहीं करूंगा.'