24 Mar 2024
Credit: IPL/Getty/BCCI/PTI
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में 9 साल बाद वापसी की है. हालांकि उनकी वापसी कुछ खास नहीं रही है.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में स्टार्क ने चार ओवरों में 53 रन लुटा दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
स्टार्क ने पारी के 19वें ओवर में 26 रन दिए, जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स की हार तय नजर आने लगी थी.
उस ओवर में हेनरिक क्लासेन ने स्टार्क को तीन छक्के लगाए. वहीं शाहबाज अहमद ने भी एक छक्का जड़ा.
दाद देनी होगी हर्षित राणा की, जिन्होंने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके केकेआर को जीत दिला दी.
मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
स्टार्क IPL के अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं. स्टार्क के बाद कमिंस का नंबर आता है, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.