विकेट लेने को तरसा 24.75 करोड़ का IPL बॉलर, कोहली ने भी की धुनाई

30 Mar 2024

Credit: Getty/BCCI/IPL/PTI/JIO

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

स्टार्क ने दो मैचों में कुल आठ ओवर्स फेंके हैं, लेकिन उन्होंने कोई विकेट नहीं मिला. इस दौरान उन्होंने 100 रन लुटाए हैं.

आरसीबी के खिलाफ मैच में मिचेल स्टार्क ने चार ओवर्स में 47 रन लुटाए. विराट कोहली ने इस दौरान स्टार्क की जमकर धुनाई की और उनकी गेंदों पर 33 रन बनाए.

कोहली ने स्टार्क के खिलाफ तीन चौके और दो छक्के लगाए. आईपीएल में पहली बार स्टार्क और कोहली का सामना हुआ था.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में भी स्टार्क ने चार ओवरों में 53 रन लुटा दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.

मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

स्टार्क IPL के अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं. स्टार्क के बाद पैट कमिंस का नंबर आता है, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.