सिराज अपने पार्टनर के सामने हुए नतमस्तक, रिएक्शन वीडियो VIRAL

12 Apr 2024

Credit: BCCI/Getty/PTI

आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया.

मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

बुमराह की धांसू गेंदबाजी से आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी काफी प्रभावित थे.

मैच की समाप्ति के बाद सिराज ने झुककर बुमराह का अभिवादन किया. फिर बुमराह ने सिराज को गले से लगा लिया.

सिराज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए और तीन ओवर्स में 37 रन खर्च कर दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

सिराज और जसप्रीत बुमराह के बीच काफी जुगलबंदी देखने को मिलती है. दोनों भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते हैं.

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.

बुमराह ने आशीष नेहरा को पछाड़ दिया, जिन्होंने आईपीएल 2015 के 20वें मैच में आरसीबी के खिलाफ 10 रन देकर चार विकेट लिए थे.