20 Apr 2024
Credit: BCCI/JIO/PTI
महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में 9 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए.
42 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी इस तूफानी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए.
एमएस धोनी जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरे तो काफी शोर हुआ.
इसके चलते क्विंटन डॉक की पत्नी साशा घबरा गईं. साशा ने अपनी स्मार्ट वॉच पर आए अलर्ट मैसेज को शेयर किया.
इसके मुताबिक धोनी की एंट्री के समय मैदान में ध्वनि का स्तर 95 डेसिबल तक पहुंच गया था. यदि 10 मिनट तक ऐसा ही रहा तो इंसान बहरा हो सकता है.
बता दें कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं.
डिकॉक और साशा ने साल 2016 में शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम Kiara है.