25 May 2024
Credit: PTI/BCCI/CSK
पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी.
चेन्नई की टीम को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 27 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
इस मैच के बाद सीएसके के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के IPL करियर को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. अब धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो सीएसके ने पोस्ट किया था.
धोनी कहते हैं, 'डर बहुत जरूरी है. आपके पास डर होना चाहिए क्योंकि जब तक मेरे अंदर डर नहीं होगा, मैं कभी बहादुर नहीं बन सकता. मैं कभी साहसी नहीं बन सकता, आप जानते हैं.'
धोनी ने आगे कहा, 'इसलिए मुझे हमेशा लगता है कि डर महत्वपूर्ण है, दबाव महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे मुझे सब कुछ ध्यान में रखते हुए सही निर्णय लेने में मदद मिलती है. अगर मुझे डर है, तो बहुत से लोग कहते हैं कि मैं निडर हूं.'
42 साल के धोनी ने कहा कि यदि कोई बड़ा खिलाड़ी टीम के माहौल में फिट होने के लिए संघर्ष कर रहा है, तो उसे जाने देना ठीक है, क्योंकि टीम का हित हमेशा पहली प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा, 'लेकिन उसे यह कदम उठाने के लिए भी तैयार रहना होगा. अगर वह पहला कदम नहीं उठाता है, तो मैं दूसरा विकल्प अपना सकता हूं, लेकिन किसी समय मुझे इस पर फैसला लेना होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं नहीं चाहता कि पूरी टीम किसी एक खिलाड़ी के हिसाब से ढल जाए क्योंकि यह गलत है. इसलिए आपको उसे जाने देना होगा. वह भले ही सबसे महान खिलाड़ी हो, लेकिन आपको उसे जाने देना होगा.'
धोनी ने बताया, 'कोई और आकर उसकी जगह ले लेगा. हो सकता है कि वह उसके जितना अच्छा न हो, लेकिन वह टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा.'
धोनी ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त बैटिंग की. धोनी ने 11 पारियों में 220.54 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए.