19 Apr 2024
Credit: BCCI/IPL/PTI
आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रनों से हरा दिया.
इस मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी टिम डेविड काफी सुर्खियों में हैं. डेविड पर चीटिंग का आरोप लग रहा है.
दरअसल मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डेविड डगआउट में बैठकर DRS का इशारा कर रहे हैं.
पूरा वाकया मुबंई इंडियंस की पारी के 15वें ओवर का है. उस ओवर में अर्शदीप सिंह की एक गेंद ऑफ स्टम्प के काफी बाहर रहती है.
लेकिन फिर भी मैदानी अंपायर इसे वाइड नहीं देते हैं. डगआउट में बैठे टिम डेविड विजुअल्स देखने के बाद रिव्यू का इशारा करते हैं.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव रिव्यू लेते हैं. थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद गेंद को वाइड करार दिया.
हालांकि पंजाब के कप्तान सैम करन ने डेविड की इस हरकत को देख लिया था और उन्होंने मैदानी अंपायर से इसकी शिकायत भी की थी.
लेकिन मैदानी अंपायर ने इन चीजों को दरकिनार करते हुए सूर्या को रिव्यू लेने की इजाजत दी.
नियमों के तहत डीआरएस लेते समय खिलाड़ी मैदान से बाहर नहीं देख सकता. साथ ही डगआउट में बैठे कोच या खिलाड़ी से मदद नहीं ले सकता.