26 मार्च 2024
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन धांसू अंदाज में जारी है. इसके अब तक (25 मार्च) 6 मुकाबले हो चुके हैं.
मगर इसी बीच कई ऐसे विवाद भी सामने आए हैं, जिन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटर्स को ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया है.
इसी में एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली कार्तिक का भी है, जिन्होंने ऑन एयर तेज गेंदबाज यश दयाल को कचरा तक कह दिया.
दरअसल, यश दयाल पिछले IPL सीजन में गुजरात टीम के लिए खेले थे. तब कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने उनके ओवर में 5 छक्के लगाए थे.
इसके बाद यश दयाल डिप्रेशन में आ गए थे और उनकी तबीयत खराब हो गई थी. मगर इस बार यश को नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा है.
इसी बीच कार्तिक ने कमेंट करते हुए कहा, 'किसी का कचरा किसी का खजाना.' हालांकि उन्होंने यह किस इंटेशन के साथ कहा, इसका खुलासा नहीं हुआ है.
मगर इसके बाद फैन्स ने कार्तिक को जमकर ट्रोल कर दिया. साथ ही आरसीबी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जवाब देते हुए लिखा- वह खजाना है.