12 May 2024
Credit: BCCI/PTI/Getty
आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही केकेआर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई.
केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की.
सिद्धू ने कहा कि जैसे-जैसे परिस्थिति कठिन होने लगती है, गौतम गंभीर में और भी ज्यादा सुधार होता है.
सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ;मैंने देखा है कि जब स्थिति कठिन हो जाती है तो गौतम गंभीर प्रेरित हो जाते हैं. वह सलाह देना शुरू कर देते हैं और ऐसा ही होना चाहिए. जब समंदर शांत हो तो कोई भी पायलट बन सकता है. आप विपरीत परिस्थितियों में ही सीखते हैं.'
सिद्धू ने कहा, 'केकेआर एकमात्र टीम है जिसके पांच गेंदबाजों ने 10-10 विकेट लिए हैं और छठे ने 9 विकेट लिए हैं. मुझे ऐसी टीम दिखाओ जिसमें छह गेंदबाज ऐसे हों जिनके बीच 60 विकेट हों.'
गौतम गंभीर मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले केकेआर के मेंटर बने थे. गंभीर की कप्तानी में ही केकेआर साल 2012 और 2014 के सीजन में आईपीएल चैम्पियन बनी थी.