IPL में धोनी के मैच में दिखी ये 'म‍िस्ट्री गर्ल', 3 सेकंड का VIDEO देख फैन्स लट्टू 

3 May 2024 

Credit: Anveshi Jain/ Social Media

आईपीएल 2024 में इस बार कई मिस्ट्री गर्ल सोशल मीड‍िया पर वायरल हो चुकी हैं. 

इसी बीच एक नई मिस्ट्री गर्ल का हाल में हुए एक मैच में लगभग 3 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ.

यह मैच 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के चेपॉक में मैच हुआ. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये मिस्ट्री गर्ल अन्वेषी जैन हैं, जो इस मैच को देखने पहुंची. 

अन्वेषी का जब वीडियो वायरल हुआ तब एमएस धोनी और डेर‍िल म‍िचेल बल्लेबाजी कर रहे थे. 

मैच के बाद अन्वेषी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह धोनी की बल्लेबाजी देखकर काफी खुश हैं. 

वहीं अन्वेषी ने भी अपने कई वीडियो शेयर किए, जिसमें वो आईपीएल का मैच देखते हुए नजर आ रही हैं. 

उन्होंने कई वीडियो बनाए और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए, इसमें चेपॉक स्टेडियम के कई वीडियो हैं. 

वैसे अन्वेषी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं. उनके 62 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स  हैं. 

32 साल की अन्वेषी जैन ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है 'मोस्ट गूगल्ड एक्टर'. वह मूलत: मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. 

अन्वेषी ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. और बाद में इंदौर से एमबीए किया. मुंबई जाने से पहले उन्होंने एमबीए क‍िया था. 

अन्वेषी के वर्कआउट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. 

वह बॉलीवुड के कई एक्टर के साथ भी अक्सर अपने फोटोज शेयर करती दिखी हैं. 

इनमें सलमान खान से लेकर स‍िद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनके फोटो शामिल हैं. 

अन्वेषी के बारे जो जानकारी है, उसके अनुसार उन्होंने एक वेबसीरीज में 2018 में काम किया. जिसके बाद उनको भारतीय फ‍िल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली. 

इसके अलावा वह तेलुगु, कन्नड़, गुजराती फ‍िल्मों भी काम कर चुकी हैं.