29 FEB 2024
Credit: Getty/BCCI/LSG
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से भारतीय जमीन पर होने वाला है.
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की लीडरशिप में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने कैरेबियाई धुरंधर निकोलस पूरन को आगामी सीजन के लिए अपना उप-कप्तान नियुक्त किया है.
पूरन ने ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की जगह ली है. एक कार्यक्रम में केएल राहुल ने पूरन को उप-कप्तान की जर्सी सौंपी.
आईपीएल 2023 में केएल राहुल के बाहर होने के बाद क्रुणाल पंड्या ने ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी.
क्रुणाल ने बतौर कप्तान लखनऊ के लिए छह मैच खेले. इस दौरान LSG को तीन मैचों में जीत और दो में हार मिली. जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
पूरन ने आईपीएल 2024 में एलएसजी के लिए 15 मैच खेलकर 358 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. पूरन का स्ट्राइक रेट 172.94 रहा.
लखनऊ सुपर जायंट्स को उम्मीद है कि केएल राहुल आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले फिट हो जाएंगे.
राहुल इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, जो सात मार्च से खेला जाना है.