'एक Kiss हो जाए', गोविंदा के दामाद ने लिए उड़ती फ्लाइट में मजे

12 May 2024

Credit: PTI/BCCI/Instagram

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शानदार प्रदर्शन किया है और उसने 12 में से 9 मैच जीते हैं.

आईपीएल 2024 में केकेआर के उप-कप्तान नीतीश राणा हैं. हालांकि राणा मौजूदा आईपीएल सीजन में सिर्फ 2 मैच खेल पाए हैं.

23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में फील्डिंग के वक्त नीतीश राणा के हाथ में चोट लग गई थी. उसके बाद से नीतीश राणा को सिर्फ एक मैच में मौका मिला है.

अब नीतीश राणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह साथी खिलाड़ी हर्षित राणा को ट्रोल कर रहे हैं. यह वीडियो एक फ्लाइट का है.

इसमें नीतीश कैमरामैन को हर्षित पर फोकस करने के लिए कहते हैं. नीतीश के सवाल पर हर्षित कहते हैं कि पंजाबी गाने चल रहे हैं. माहौल काफी ठंडा है. फ्लाइट एक नंबर चल रही है.

इस पर नीतीश राणा ने हर्षित से कहा कि एक फ्लाइंग किस हो जाए फिर. जिसपर हर्षित ने ना में जवाब दिया.'

हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दिया था, जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गए थे.

फ्लाइंग किस के चलते मयंक की 60 फीसदी मैच फीस कटी थी. फिर हर्षित ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी आचार संहिता का उल्लंघन किया था, जिसके चलते उनपर एक मैच का बैन लगा.

बता दें कि नीतीश राणा रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं. नीतीश की वाइफ साची मारवाह गोविंदा की भांजी लगती हैं.

एक बार कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि साची उनकी चचेरी बहन लगती हैं. 

इस तरह नीतीश राणा कृष्णा अभिषेक के बहनोई और गोविंदा के दामाद हुए. तब शो में नीतीश के साथ साची भी पहुंची थीं.

बता दें कि नीतीश राणा ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में केकेआर ने पिछले सीजन में कुल 14 में से 6 मुकाबले जीते थे.