IPL ओपनिंग सेरेमनी का ऐलान... अब 'बड़े मियां-छोटे मियां' दिखाएंगे जलवा

20 मार्च 2024

Credit: Getty & IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होगा. मगर उससे पहले ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित होगी.

IPL का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा.

IPL ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगने वाला है. इसमें 'बड़े मियां-छोटे मियां' अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे.

दरअसल, बॉलीवुड के स्टार एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' आने वाली है.

इससे पहले अक्षय और टाइगर दोनों ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करते नजर आएंगे. इसका ऐलान IPL ने पहले ही कर दिया है.

चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान भी ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखरेंगे.

बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर और मेलोडी किंग के नाम से मशहूर सोनू निगम अपने गानों से ओपनिंग सेरेमनी में फैन्स का दिल जीतेंगे.