18 Apr 2024
Credit: PTI/BCCI
आईपीएल 2024 के 33वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर हुई.
इस मुकाबले में उतरने के साथ ही मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया.
दरअसल रोहित शर्मा के आईपीएल करियर का यह 250वां मैच रहा. रोहित आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.
रोहित से पहले महेंद्र सिंह धोनी ही ऐसा कर पाए थे. धोनी ने अब तक 256 आईपीएल मुकाबले खेले हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने 249 आईपीएल मैच खेले हैं.
वहीं आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 244 आईपीएल मैचों के साथ चौथे स्थान पर हैं.
यानी कोहली-कार्तिक के पास भी इसी सीजन में 250 मैचों का आंकड़ा छूने का मौका है.
रोहित शर्मा मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में हैं. रोहित ने चेन्नई के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.