IPL से विदेशी ख‍िलाड़‍ियों के लौटने पर गड़बड़ाया इन टीमों का समीकरण

17 May 2024 

Credit: PTI, IPL, BCCI

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 में अब कुछ दिनों के बाद प्लेऑफ मुकाबलों की जंग शुरू होगी. 

लेकिन व‍िदेशी ख‍िलाड़‍ियों के लौट जाने जाने से प्लेऑफ मुकाबलों में कई टीमों का गण‍ित गड़बड़ हो गया है. वहीं आने वाले कई लीग मैचों में कई टीमों की कैलकुलेशन खराब हो गई है. 

इसकी एक सबसे बड़ी वजह है इंग्लैंड के ख‍िलाड़‍ियों का IPL से वापस जाना. इनमें मुख्यत: जोस बटलर, फ‍िल सॉल्ट, रीस टॉप्ले, विल जैक्स शामिल हैं. 

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में मौजूद रहे मथीशा पथ‍िराना भी इंजरी के कारण श्रीलंका लौट चुके हैं. 

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर और कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर फ‍िल सॉल्ट वापस जा चुके हैं. ऐसे में इन दोनों ही टीमों को ओपन‍िंग में दिक्कत झेलनी पड़ेगी. 

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रीस टॉप्ले और व‍िल जैक्स भी वापस स्वदेश जा चुके हैं, ऐसे में 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबले में इन दोनों ही ख‍िलाड़‍ियों की कमी खलेगी. 

ठीक ऐसा ही हाल चेन्नई सुपर किंग्स का है, जिनको बेंगलुरु के ख‍िलाफ मुकाबले में मथीशा पथ‍िराना की कमी खलेगी. 

हालांकि व‍िदेशी ख‍िलाड़‍ियों के आईपीएल में जाने से इरफान पठान काफी गुस्से में दिखे. 

रॉयल्स की लगातार चौथी हार के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट पर पठान ने कहा या तो पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहें या आईपीएल खेलने ना आएं.

दरअसल, इंग्लैंड के ख‍िलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए स्वदेश लौटे हैं, जो 22 मई 2024 को हेडिंग्ले में शुरू होगी. ऐसे में कई ख‍िलाड़ी क्वाल‍िफायर, एल‍िम‍िनेटर और फाइनल मुकाबले से चूक गए.