4 Apr 2024
Credit: BCCI/IPL/PTI/Instagram/Getty
टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर पिछले साल फरवरी में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल ने छेड़छाड़ और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.
इस मामले में अब नया मोड़ आया है. सपना गिल की शिकायत पर कोर्ट ने पुलिस को पृथ्वी शॉ के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस सी तायडे ने पुलिस को 19 जून तक जांच रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है. अदालत ने हालांकि शॉ और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने के लिए पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की गिल की दलील खारिज कर दी.
सपना गिल के वकील ने कहा है कि वह मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा पारित आदेशों को चुनौती देंगे. सपना चाहती हैं कि शॉ के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया जाए.
वकील अली काशिफ खान ने कहा कि अदालत द्वारा पहले ही एक जांच की जा चुकी है. इसलिए दूसरी जांच कराना व्यर्थ है. हम पृथ्वी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं किया गया है.
काशिफ खान ने कहा कि अदालत के इस आदेश को जल्द ही मुंबई सत्र न्यायालय में चुनौती दी जाएगी. सपना गिल ने आरोप लगाया था कि शॉ ने अंधेरी में एक पब में उनके साथ छेड़खानी की थी.
सपना गिल को फरवरी 2023 में अन्य लोगों के साथ शॉ पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सेल्फी लेने को लेकर उनकी बहस हुई थी.
सपना गिल फिलहाल जमानत पर हैं. जमानत मिलने के बाद सपना पृथ्वी के दोस्त आशीष यादव और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने अंधेरी हवाई अड्डा थाने पहुंची थीं.
पुलिस के मामला दर्ज नहीं करने पर उन्होंने मजिस्ट्रेट अदालत की शरण ली. पृथ्वी शॉ आईपीएल 2024 में पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं.