शाहरुख की टीम की बढ़ी टेंशन, IPL छोड़ अचानक घर लौटा ये धुरंधर

2 May 2024

Credit: BCCI/AP/PTI

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने 9 में से 6 मैच जीते हैं.

अब आईपीएल के बीच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टेंशन बढ़ गई हैं. अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अपने घर लौट गए हैं.

रहमानुल्लाह गुरबाज की मां की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा.

हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि 22 साल के गुरबाज एक हफ्ते बाद टीम से जुड़ जाएंगे.

गुरबाज को मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

हालांकि आगे चलकर उनकी भूमिका अहम होगी क्योंकि इंग्लिश खिलाड़ी फिल साल्ट प्लेऑफ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

साल्ट फिलहाल सुनील नरेन के साथ ओपनिंग कर रहे हैं. साल्ट ने 9 मैचों में 392 रन बनाए हैं.