20 APR 2024
Credit: BCCI/IPL/JIO/AP
रवींद्र जडेजा का शुमार मौजूदा समय के बेस्ट फील्डर्स में होता है. जडेजा ने इस चीज को एक बार फिर साबित किया.
'सर' जडेजा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में केएल राहुल का बेहतरीन कैच लपका.
यह वाकया लखनऊ की पारी के 18वें ओवर में पहली गेंद पर हुआ. मथीशा पथिराना ने राहुल को लेंथ बॉल फेंकी, जिसपर उन्होंने कट शॉट लगाया.
ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर चली जाएगी, लेकिन जडेजा ने छलांग लगाकर उसे एक हाथ से पकड़ लिया.
मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और दर्शक भी जडेजा के इस कैच को देखकर सन्न रह गए.
कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने इस कैच को मौजूदा आईपीएल सीजन का बेस्ट कैच करार दिया.
जडेजा ने इस मुकाबले में बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया. जडेजा ने सीएसके के लिए 40 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए.