19 May 2024
Credit: BCCI/PTI
पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई.
चेन्नई सुपर किंग्स को वर्चुअल नॉकआउट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रनों से पराजित किया.
सीएसके के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में तूफानी पारी खेली, लेकिन वह ऐन मौके पर आउट हो गए जिसने मैच का रुख पलट दिया.
धोनी ने आखिरी ओवर में यश दयाल की पहली गेंद पर 110 मीटर लंबा सिक्स भी लगाया. ऐसे में गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई.
धोनी के इस छक्के पर उनकी वाइफ साक्षी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. साक्षी खुशी से उछल पड़ीं.
हालांकि धोनी अगली ही गेंद पर आउट हो गए. धोनी ने 13 गेंदों पर 25 रन बनाए, जिसमें तीन चौके एक सिक्स शामिल रहे.
इस मैच में एमएस धोनी को सपोर्ट करने के लिए उनकी बिटिया जीवा भी स्टैंड में मौजूद थीं.
42 साल के धोनी ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और 11 पारियों में 220.54 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए.