13 May 2024
Credit: BCCI/PTI/Getty
आईपीएल 2024 के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया.
इस मुकाबले के दौरान ईशांत शर्मा और विराट कोहली छाए रहे. दोनों के बीच प्यारी नोक-झोंक देखने को मिली.
कोहली ने आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में ईशांत के खिलाफ पहले चौका और फिर छक्का लगाया. इसके बाद कोहली ने ईशांत को चिढ़ाने की कोशिश की.
हालांकि ईशांत ने जल्द ही बदला ले लिया. ओवर की चौथी गेंद पर कोहली विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को कैच दे बैठे.
कोहली को पहली बार आउट करने पर ईशांत की खुशी सातवें आसमान पर थी. ईशांत ने कोहली को मजाकिया लहजे में धीरे से धक्का दिया.
कोहली भी अपने दोस्त के इस हरकत पर मुस्कुराते नजर आए और पवेलियन चल दिए.
बाद में जब ईशांत बल्लेबाजी करने आए, तो कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के इस तेज गेंदबाज को चिढ़ाया.
विराट कोहली और ईशांत शर्मा के इस बॉन्डिंग की जमकर तारीफ हो रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया, 'आजकल वेस्ट दिल्ली के लड़के.'
कोहली और ईशांत शर्मा अंडर-17 के दिनों से दोस्त हैं. दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं. ईशांत शर्मा विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए कई मैच खेल चुके हैं.