23 May 2024
Credit: PTI/BCCI/Getty
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चार विकेट से हरा दिया.
इस मुकाबले में विवादास्पद क्षण भी आया, जब दिनेश कार्तिक के खिलाफ दिए गए मैदानी अंपायर के फैसले को थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने पलट दिया.
15वें ओवर में आवेश खान की तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक को मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था. हालांकि कार्तिक ने साथी खिलाड़ी से परामर्श के बाद DRS लिया.
अल्ट्रा एज में स्पाइक दिखा, लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि बल्ला पैड से टकरा रहा था. हालांकि बल्ला गेंद के करीब भी था. ऐसे में अनिल चौधऱी से चूक हो गई.
ज्यादातर क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि कार्तिक आउट थे. 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे पूर्व भारतीय तेज एस. श्रीसंत ने तो तीसरे अंपायर की क्वालिफिकेशन पर भी सवाल उठाए.
श्रीसंत ने X पर लिखा, 'वह निर्णय बिल्कुल भयानक था. वह स्पष्ट रूप से आउट थे. तीसरे अंपायर की क्वालिफिकेशन पर यहां बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा हुआ है.'
श्रीसंत ने आगे लिखा, 'क्या वे अंधे हैं या उन्हें क्रिकेट के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. यह बहुत ही क्रोधित करने वाला है.'
कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा, 'बल्ला पैड पर लगा है, गेंद पर नहीं. यदि आपके बल्ले पर गेंद लगी रहती तो आप सीधे ऊपर जाते. आप पुष्टि करने के लिए दूसरे छोर पर नहीं जाते.'