मैदान पर 'चीता' बना कोहली की टीम का खिलाड़ी, कैच देख रोहित भी हैरान, VIDEO

12 Apr 2024

Credit: PTI/BCCI/Getty

आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से मात दी.

मुकाबले में आरसीबी की हार से ज्यादा इंग्लिश तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली की चर्चा हो रही है.

टॉप्ली ने इस मैच में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का हैरतअंगेज कैच लपका.

टॉप्ली ने स्पिनर विल जैक्स की गेंद पर छलांग लगाते हुए बाएं हाथ से यह कैच लपका था.

रोहित शर्मा खुद भी इस कैच को देखकर हैरान थे. रोहित का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे. 'प्लेयर ऑफ द मैच' बुमराह ने 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.