18 Apr 2024
Credit: BCCI/Getty/IPL
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने छह में से चार मुकाबले जीते हैं.
अब आईपीएल सीजन के बीच में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया है.
सीएसके ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को बाकी मैचों के लिए अपनी टीम में शामिल किया है.
ग्लीसन ने ओपनर डेवोन कॉन्वे की जगह ली है, जो इंजर्ड होने के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गए.
ग्लीसन ने 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है और उनके नाम पर 9 विकेट दर्ज हैं.
ग्लीसन ने कुल मिलाकर 90 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.32 की औसत से 101 विकेट लिए हैं.
36 साल के रिचर्ड ग्लीसन 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर सीएसके की टीम में शामिल होंगे.
डेवोन कॉन्वे ने सीएसके के लिए 23 मैच खेलकर 924 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक शामिल रहे.
मौजूदा सीजन में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे है. महेंद्र सिंह धोनी बतौर बल्लेबाज सीएसके के लिए खेल रहे हैं.