गंभीर के सामने झुके रिंकू सिंह, बोले- देख लेना वर्ल्ड कप मैं ही उठाऊंगा

28 May 2024

Credit: PTI/BCCI/JIO Cinema

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब जीत लिया.

फाइनल मुकाबले में जीत के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने IPL ट्रॉफी हासिल की.

हालांकि श्रेयस ने वो ट्रॉफी रिंकू सिंह को थमा दी. इसके बाद रिंकू सिंह ने साथी खिलाड़ियों संग जमकर जश्न मनाया.

रिंकू ने केकेआर की जीत के बाद बड़ी बात कही. रिंकू ने कहा कि वह टी20 विश्व कप भी उठाएंगे.

रिंकू ने जियो सिनेमा से कहा, 'मैं पहले नोएडा जा रहा हूं और फिर मैं यूएसए जाऊंगा. आप लोग देख लेना मैं विश्व कप भी उठाऊंगा.'

रिंकू सिंह की एक तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है. जिसमें वह झुककर केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर का अभिवादन कर रहे हैं.

रिंकू सिंह का नाम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है. शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान भी रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं.