1 Apr 2024
Credit: BCCI/IPL/JIO/PTI
आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा दिया.
दिल्ली की जीत में कप्तान ऋषभ पंत का अहम रोल रहा, जिन्होंने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए.
जीत के बाद कप्तान पंत को बड़ा झटका लगा है. पंत पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.
आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
ऋषभ पंत ऐसे दूसरे कप्तान हैं जिनपर मौजूदा आईपीएल सीजन में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है.
इससे पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था.
गिल की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान तय समय में अपने ओवर पूरे नहीं किए थे.