7 Apr 2024
Credit: PTI/Instagram
ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के जरिए प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं.
पंत 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रुड़की के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे.
ऋषभ पंत के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह लंबे समय से ईशा नेगी को डेट कर रहे हैं.
ईशा नेगी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. अब ईशा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह किसी पार्टी में डांस कर रही हैं.
ईशा ने इस दौरान येलो कलर का चश्मा पहना था, जिसमें वह काफी कूल नजर आ रही थीं.
साल 2020 की शुरुआत में ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी.
पंत ने तब खुलकर पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था. इंस्टा प्रोफाइल के मुताबिक ईशान नेगी एक इंटरप्रेन्योर और इंटीरियर डेकोर डिजाइनर हैं.