18 May 2024
Credit: BCCI/IPL/Social Media
आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
दिल्ली कैपिटल्स ने 14 में से सात मैच जीते और वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई.
हालांकि कप्तान ऋषभ पंत ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. पंत ने 13 मैचों में 40.54 के एवरेज से 446 रन बनाए.
अब पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पंत एक फैन को उसके बर्थडे पर सरप्राइज गिफ्ट देते हैं.
पंत ने फैन को अपना ब्रेसलेट गिफ्ट किया. पंत के इस अंदाज से वह फैन काफी खुश हो जाता है और पंत को गले लगा लेता है.
पंत अब अगले महीने होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.