ऋषभ ने लगाया नो-लुक सिक्स, शाहरुख भी हुए हैरान, रिएक्शन VIRAL

4 Apr 2024

Credit: PTI/BCCI/IPL/JIO

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने धांसू बैटिंग की.

ऋषभ पंत ने महज 25 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच सिक्स शामिल थे.

ऋषभ पंत ने इस तूफानी पारी के दौरान वेंकटेश अय्यर के ओवर में नो-लुक सिक्स लगाया. नो-लुक यानी अंधाधुंध शॉट लगाना.

इस शॉट को देखकर कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान भी चकित थे. शाहरुख ने खड़े होकर तालियां बजाईं.

ऋषभ का मौजूदा आईपीएल में ये दूसरा अर्धशतक रहा. इससे पहले उन्होंने CSK के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली थी.

ऋषभ पंत 30 दिसंबर, 2022 को उत्तराखंड के रुड़की के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे.

ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक 102 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2990 रन आए हैं. पंत ने 1 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं.