ऋषभ पंत ने की गजब की स्टम्पिंग, बल्लेबाज-दर्शक सब हैरान, VIDEO

23 Mar 2024

Credit: IPL/BCCI/PTI/Getty

ऋषभ पंत ने 454 दिन बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है. ऋषभ आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं.

ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में विकेट के पीछे जबरदस्त प्रदर्शन किया. पंत ने जितेश शर्मा को स्टम्प आउट किया.

जितेश चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने चाहते थे. इसी कोशिश में वह क्रीज से बाहर निकल आए और ऋषभ ने स्टम्प बिखेर दिए.

पंत की स्टम्पिंग देख पंजाब किंग्स के फैन भी दंग रह गए. मैच में पंत विकेट के पीछे पूरी तरह सहज नजर आए.

बल्लेबाजी की बात करें तो ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 18 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे. 

ऋषभ पंत को तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया.

 मुल्लांपुर (चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराया.