15 Mar 2024
Credit: Getty/BCCI/Social Media
इस ऐड की शुरुआत ऋषभ पंत और रोहित शर्मा के बीच नोक-झोंक से होती है. ऋषभ पंत रोहित शर्मा को बस में चढ़ने से रोकते हैं. पंत रोहित को बताते हैं कि वह गलत बस में चढ़ रहे हैं.
अब पंत ने इस ऐड में अपने हावभाव के लिए रोहित शर्मा से माफी मांगी है. पंत ने लिखा, 'माफ करें रोहित भाई, लेकिन टीम अलग है और दोस्ती अलग है. क्योंकि टीम से बड़ा कुछ नहीं.'
उधर रोहित ने भी पंत को जवाब दिया. रोहित ने लिखा, 'ये इंडियन टी20 लीग है बॉस, यहां हवा बदल जाती है. ग्राउंड पे मिलते हैं ऋषभ पंत.'
आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस (MI) के लिए भाग लेंगे. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल खिताब जिताए.
मगर इस सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस ने कप्तानी के दायित्व से मुक्त कर दिया. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया.
दूसरी ओर ऋषभ पंत IPL खेलने के लिए तैयार हैं. उनको BCCI की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है. बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. जिस वजह से वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे.