04 Apr 2024
Credit: PTI/IPL/BCCI/JIO
आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हरा दिया.
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की करारी हार के बावजूद कप्तान ऋषभ पंत छाए रहे.
पंत ने 25 गेंदों पर 55 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल रहे.
इस दौरान ऋषभ पंत ने पार्टटाइम गेंदबाज वेंकटेश अय्यर के एक ओवर में 28 रन बटोरे.
12वें ओवर में वेंकटेश अय्यर की पहली गेंद पर पंत ने चौका लगाया. इसके बाद उन्होंने लगातार दो छक्के लगाए.
फिर वेंकटेश अय्यर के उस ओवर में बाकी की तीन गेंदों पर पंत ने तीन खूबसूरत चौके जड़े.
ऋषभ पंत स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे.
लगातार तीसरी जीत के साथ कोलकाता की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली नौवें पोजीशन पर है.