MI को बाय-बाय कहेंगे रोहित? KKR के इस दिग्गज से बातचीत लीक

11 May 2024

Credit: BCCI/KKR/PTI/Social Media

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पांच बार की चैम्पियन टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को इस सीजन के लिए MI का कप्तान बनाया गया था. हालांकि हार्दिक उम्मीदों पर बिल्कुल भी नहीं खरे उतरे. 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें रोहित शर्मा और कोलकाता के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के बीच बातचीत हो रही है.

रोहित कहते हैं, 'एक-एक चीज चेंज हो रहा है. वो उनके ऊपर है, मैं ये सब पे ध्यान नहीं देता. जो भी है वो मेरा घर है भाई, वो टेंपल जो है ना मैंने बनवाया है. भाई मेरा क्या, मेरा तो लास्ट है.'

रोहित की बातों से ऐसा लगता है कि वो मुंबई इंडियंस के मौजूदा माहौल को बयां कर रहे थे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ये वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक कई फैन्स इसे डाउनलोड कर चुके थे.

रोहित अब अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ बने रहते हैं या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन पिछले कुछ महीने में जो भी घटा है, उससे शायद रोहित खुश नहीं हैं.

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में शुरुआती 7 मैचों में रोहित ने 297 बनाए थे और उनका एवरेज 49.5 का था. मगर अगले 5 मुकाबलों में रोहित के बल्ले से महज 33 रन आए.