18 May 2024
Credit: BCCI/Star Sports/PTI
आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पांच बार की चैम्पियन मुंबई पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर रही.
रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को MI का कप्तान बनाया गया था. हालांकि हार्दिक उम्मीदों पर बिल्कुल भी नहीं खरे उतरे.
आईपीएल के बीच रोहित शर्मा और कोलकाता के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के बीच हुई बातचीत का वीडियो खूब वायरल हुआ.
इस वीडियो सामने आने के बाद अटकलें लगने लगीं कि रोहित मुंबई का साथ छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ये वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक कई फैन्स इसे डाउनलोड कर चुके थे.
अब रोहित शर्मा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कैमरामैन को ऑडियो म्यूट करने के लिए कह रहे हैं.
रोहित हाथ जोड़ते हुए कहते हैं, 'भाई ऑडियो बंद करो. एक ऑडियो ने मेरा वाट लगा दिया.'
रोहित अब अगले सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ बने रहते हैं या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन पिछले कुछ महीने में जो भी घटा है, उससे शायद रोहित खुश नहीं हैं.
आईपीएल 2024 में शुरुआती 7 मैचों में रोहित ने 297 बनाए थे और उनका एवरेज 49.5 का था. मगर अगले 7 मुकाबलों में रोहित के बल्ले से महज 120 रन आए.