'कोई किसी का नहीं, NO भाईचारा...', रोहित-हार्दिक ने IPL से पहले दिखाए तेवर

15 Mar 2024

Credit: BCCI/Soical Media/Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2024 से पहले एक ऐड रिलीज किया गया है.

इस ऐड में रोहित शर्म, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर और सुनील शेट्टी जैसे स्टार्स ने परफॉर्म किया है.

इस ऐड में ऋषभ पंत मुंबई इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा को बस में चढ़ने से रोकते हैं. पंत रोहित को बताते हैं कि वह गलत बस में चढ़ रहे हैं.

वहीं क्रुणाल पंड्या कहते हैं, 'क्रुणाल और हार्दिक भाई नहीं हैं. फिर हार्दिक का रिएक्शन भी देखते बनता है. हार्दिक कहते हैं, 'इस टूर्नामेंट में कोई किसी का नहीं होता है.'

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये इंडियन टी20 लीग है बॉस, यहां हवा बदल जाती है. ग्राउंड पे मिलते हैं ऋषभ पंत.'

उधर पंत ने इस ऐड में अपने हावभाव के लिए रोहित से माफी मांगी. पंत ने लिखा, 'माफ करें रोहित भाई, लेकिन टीम अलग है और दोस्ती अलग है. क्योंकि टीम से बड़ा कुछ नहीं.'

वहीं हार्दिक पंड्या ने ट्वीट किया, 'भाई ने तो बता दिया कि इस टूर्नामेंट में कोई किसी का नहीं, मगर हम भी हैं तैयार.'