शतकवीर कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड... मनीष पांडे की बराबरी पर पहुंचे

06 Apr 2024

Credit: BCCI/Getty/JIO/AP

आईपीएल 2024 के मैच नंबर-19 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर हुई.

इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे.

हालांकि विराट कोहली ने इस शतकीय पारी के दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया.

दरअसल कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं.

कोहली ने 67 गेंदों पर शतक पूरा किया. कोहली के आईपीएल करियर का यह आठवां शतक रहा.

साल 2009 में मनीष पांडे ने भी डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 67 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की थी. मनीष तब आरसीबी का पार्ट थे.

आईपीएल में सबसे धीमे शतक: 67- एम. पांडे vs डीसी सेंचुरियन, 2009 67- विराट कोहली vs आरआर जयपुर, 2024 66- सचिन तेंदुलकर vs केटीके मुंबई, 2011 66- डेविड वॉर्नर vs केकेआर दिल्ली, 2010 66- जोस बटलर vs एमआई मुंबई, 2022