अब बल्लेबाजों की आएगी शामत! IPL के नियमों में बड़ा बदलाव

19 DEC 2023

Credit: BCCI/Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 22 मार्च से शुरू होने की संभावना है और यह मई के आखिरी तक चलेगा.

अब आईपीएल से पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने नियमों में बड़ा फेरबदल किया है.

अब आईपीएल मैचों के दौरान गेंदबाजों को एक ओवर में दो बाउंसर फेंकने की अनुमति रहेगी.

इस नए नियम से खासकर तेज गेंदबाजों को काफी फायदा होगा. वहीं बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

आईपीएल 2024 में लागू होने वाले इस नए नियम का स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने स्वागत किया है.

उनादकट ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'मुझे लगता है कि एक ओवर में दो बाउंसर बहुत उपयोगी होते हैं.  यह उन चीजों में से एक है जो गेंदबाज को बल्लेबाजों पर अतिरिक्त एडवांटेज देता है.'

आईपीएल 2024 में इम्पैक्ट प्लेयर का भी नियम लागू रहने वाला है. इस नियम को पिछले सीजन में पहली बार लागू किया गया था.