क्रिकेटर हैं CSK के नए कप्तान की दुल्हनियां, ऐसे टकराई नजरें और हुआ प्यार...

22 Mar 2024

Credit: BCCI/Getty/Instagram/CSK

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करने जा रहे हैं.

ऋतुराज ने महेंद्र सिंह धोनी की जगह ली है, जिन्होंने सीएसके को अपनी कप्तानी में पांच आईपीएल खिताब जिताए.

ऋतुराज गायकवाड़ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. ऋतुराज की वाइफ का नाम उत्कर्षा पवार है.

उत्कर्षा पवार एक फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं. पिछले ही साल जून में उत्कर्षा और ऋतुराज ने शादी की थी. 

ऋतुराज और उत्कर्षा की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. पहली मुलाकात में ही ऋतुराज और उत्कर्षा एक-दूसरे को दिल दे बैठे.

इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं. लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

25 साल की उत्कर्षा पवार महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलती हैं. उत्कर्षा दाएं हाथ की मीडियम पेस बॉलर हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले आईपीएल सीजन में कुल 590 रन बनाकर सीएसके की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उत्कर्षा पवार और ऋतुराज को आईपीएल 2023 के फाइनल में भी साथ देखा गया था.

27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए अब तक 6 वनडे 19 टी20 मैच खेले हैं. ओडीआई में ऋतुराज ने 115 और टी20 इंटरनेशनल में 500 रन बनाए हैं.