1 Apr 2024
Credit: Instagram/BCCI/IPL/PTI
आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा दिया.
चेन्नई की हार से ज्यादा धोनी की बैटिंग के चर्चे हो रहे. धोनी ने इस सीजन में पहली बार बैटिंग करते हुए गदर काटा.
माही ने दिल्ली के खिलाफ 16 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और चार चौके लगाए.
धोनी की तूफानी पारी के बाद उनकी वाइफ साक्षी धोनी ने दिलचस्प रिएक्शन दिया.
साक्षी ने धोनी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हाय, माही. पता ही नहीं चला कि हम मैच हार गए.'
साक्षी ने अर्धशतक जड़ने वाले ऋषभ पंत का भी जिक्र किया. साक्षी ने कहा, 'ऋषभ पंत का फिर से स्वागत है.'
दिल्ली की जीत में कप्तान ऋषभ पंत का अहम रोल रहा था, जिन्होंने 4 चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए.
धोनी ने अपनी तूफानी पारी के दौरान एक हाथ से भी छक्का जड़ा. इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.