15 Apr 2024
Credit: BCCI/Sara Tendulkar Instagram
आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया.
इस मुकाबले को देखने सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा भी वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थीं.
जब रोहित शर्मा ने 11वें ओवर में जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करके चौका लगाया तो सारा का रिएक्शन देखते बनता था.
सारा ने रोहित के इस शॉट को काफी सेलिब्रेट किया और तालियां बजाईं. सारा का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी इस मैच से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं.
सारा ने धोनी के मैदान पर पहुंचने का वीडियो शेयर किया. तब पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के शोर से गुंजायमान हो गया था.
बता दें कि सारा तेंदुलकर के भाई अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. हालांकि अर्जुन को अब तक इस सीजन में एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला है.