कभी सिक्योरिटी गार्ड था ये खिलाड़ी... अब IPL में मिले करोड़ों रुपये

10 FEB 2024

Credit: Getty/CA

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का अगामी सीजन 22 मार्च से शुरू होने की संभावना है. हालांकि अब तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने स्क्वॉड में तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को शामिल किया है.

24 साल के शमर जोसेफ ने इंग्लिश तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ली है. जोसेफ तीन करोड़ रुपये के प्राइस में लखनऊ से जुड़े हैं. जोसेफ पहले सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे.

जोसेफ ने हाल ही में गाबा टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया पर यादगार जीत दिलाई थी. उस मुकाबले में शमर जोसेफ ने दूसरी पारी में 68 रन देकर सात विकेट चटकाए.

एडिलेड ओवल में अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शमर ने पांच विकेट लेकर काफी सुर्खियां बटोरीं थी. शमर ने स्टीव स्मिथ को जिस तरह से आउट किया, वो वाकई लाजवाब था. 

शमर ने दो मैचों की उस टेस्ट सीरीज में कुल 13 विकेट लिए. इसके अलावा शमर ने 57 रन भी बनाए थे. शमर जोसेफ को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. 

जोसेफ ने 7 फर्स्ट-क्लास, 2 लिस्ट-ए और इतने ही टी 20 मैच खेले हैं. जोसेफ पहली बार आईपीएल खेलेंगे.