'माही है तो मुमिकन है', धोनी की फैन हैं शिवम दुबे की वाइफ, पोस्ट VIRAL

21 Apr 2024

Credit: instagram/BCCI

आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी का जादू चल रहा है. धोनी की बैटिंग देख फैन्स को पुराने दिनों की याद आ गई है.

सीएसके और टीम इंडिया के क्रिकेटर शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान भी धोनी की फैन हैं. 

अंजुम ने फोटो शेयर करके पूर्व भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की. फोटो में अंजुम के साथ धोनी और शिवम भी दिख रहे हैं.

अंजुम ने कहा कि पहली बार एक न्यूज चैनल पर उन्होंने धोनी का नाम सुना था. उसके बाद वो क्रिकेट को फॉलो करने लगीं.

अंजुम ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह धोनी से मिल चुकी हैं. उनका सपना था शिवम एक दिन धोनी के साथ उनकी टीम में खेलें और उनसे काफी कुछ सीखें.

अंजुम ने धोनी को लेकर और भी कई बातें कहीं. अंजुम ने ये भी कहा कि माही है तो मुमकिन है. 2.90 लाख से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं.

धोनी ने आईपीएल 2024 में कुल सात मैचों में 87 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 255.88 का रहा है.

वहीं शिवम दुबे ने भी सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. शिवम ने 49 की औसत और 157.05 की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं.