5 APR 2024
Credit: IPL/BCCI/PTI/Getty
आईपीएल 2024 में अब तक एक दर्जन से ज्यादा मुकाबले हो चुके हैं. आईपीएल में 3 अप्रैल तक फिलहाल टॉपर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है.
वहीं 3 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स की टीम एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स से 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से हार गई.
इस मैच को देखने शहनील गिल भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची. शहनील गुजरात टाइटन्स टीम के कप्तान शुभमन गिल की बहन हैं.
गिल के साथ इस दौरान मशहूर एंकर तन्वी शाह भी दिखी. तन्वी वर्तमान में गुजरात टाइटन्स से जुड़ी हुई हैं, वह टीम से जुड़े अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
शहनील गिल, तन्वी शाह के साथ फ्रेम में डेविड मिलर की पत्नी कैमिला पार्कर भी दिखीं. शहनील ने तो 'पाउट' पोज वाला फोटो भी शेयर किया.
फैन्स को शहनील गिल का यह अंदाज खूब पसंद आया, फैन्स ने जमकर रिएक्शन दिए.
वहीं एक फैन ने मजाकिया अंदाज में लिख दिया- सारा को भी बुला लेतीं... .
दरअसल, सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर अटकलें लगती रहती हैं. सारा तेंदुलकर पिछले साल वर्ल्ड कप में शुभमन गिल के साथ दिखी थीं.
वहीं एक फैन ने तो शहनील, तन्वी और कैमिला को लेकर यहां तक लिख दिया कि 'क्यूटेस्ट गर्ल्स' एक ही फ्रेम में हैं.
वैसे शहनील सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर ही करीब साढ़े 3 लाख फॉलोअर्स हैं.
वहीं वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करती हैं, जो चंद पलों में वायरल हो जाते हैं.