5 Apr 2024
Credit: BCCI/Getty/Mumbai Indians
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसे लगातार 3 मैचों में हार मिली है.
हार्दिक पंड्या की आईपीएल मैचों के दौरान हूटिंग भी हुई है. कुछ फैन्स फिर से रोहित शर्मा को कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं.
अब पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. श्रीसंत ने कहा कि रोहित पहले फ्रंट से मुंबई को लीड करते थे, अब वह पीछे से मुंबई का नेतृत्व करेंगे.
श्रीसंत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'हमने सचिन तेंदुलकर को माही भाई की कप्तानी में खेलते देखा है. हमने वर्ल्ड कप भी जीता. हार्दिक की कप्तानी में रोहित के खेलने को लेकर काफी बातें कही जा रही हैं. मगर रोहित को खुलकर खेलना पसंद है.'
श्रीसंत ने आगे कहा, 'जहां तक मैं रोहित को जानता हूं, वह बिना किसी कप्तानी के बोझ के खुलकर बल्लेबाजी करना चाहेंगे और ऑरेंज कैप भी जीत सकते हैं. उनका सीजन शानदार रहने वाला है.'
श्रीसंत कहते हैं, 'उन्होंने मुंबई इंडियंस का आगे बढ़कर नेतृत्व किया था. अब मुझे यकीन है कि रोहित अब पीछे से मुंबई इंडियंस को लीड करेंगे.'
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता. रोहित के अलावा एमएस धोनी ही बतौर कप्तान आईपीएल में पांच खिताब जीत सके हैं.
एस श्रीसंत ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), कोच्चि टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में भाग लिया. श्रीसंत के नाम पर 44 आईपीएल मैचों में 29.9 की औसत से 40 विकेट दर्ज हैं.
एस. श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने कुल 169 विकेट चटकाए.